Jabalpur News: भीड़ चाहती थी आरोपी उनके हवाले कर दिया जाए, पढ़िए कमानिया गेट विवाद की असल वजह
Jabalpur News: The crowd wanted the accused to be handed over to them, read the real reason behind the Kamaniya Gate dispute.
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। ग्राहक और दुकानदार के बीच हुई कहासुनी, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी ने देखते ही देखते कमानिया क्षेत्र में रात 10 बजे तूल पकड़ लिया। बेसबॉल के डंडे लेकर मारपीट करने पहुंचे एक युवक को भीड़ ने अपने हवाले करने की जिद पकड़ ली और पुलिस को आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने लाठी चार्ज करना पड़ा।
40 मिनिट तक चले घटनाक्रम को कंट्रोल करने में पुलिस को 3 से 4 मिनट लगे और पूरी सड़क पूरी तरह साफ हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कोतवाली सीएसपी, गोहलपुर सीएसपी, एएसपी शहर आयुष गुप्ता सहित 4 थाना प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। आज सुबह भी बड़कुल स्वीट्स वाली गली में पुलिस की तैनाती रही।
12 बजे तक गली के अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहे। कोतवाली पुलिस ने बताया कि कमनिया गेट के समीप बड़कुल होटल के सामने दुकानदार राजकुमार जैन और मिठाई खरीदने पहुंचे ग्राहक के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। आसपास के दुकानदारों ने मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्राहक युवक के कुछ साथी बेसबॉल के डंडा लेकर मौके पर पहुंचे थे।
युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए जैन समाज के लिए अशोभनीय टिप्पणी की,जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। झगड़े की आग क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते सैकड़ों जैन समाज के लोग बड़कुल होटल के सामने एकत्र हो गए। अफरा तफरी के माहौल के बीच डंडा लेकर आया युवक भीड़ को देखते हुए बचने के लिए बड़कुल होटल के अंदर घुस गया।
पुलिस के पहुंचते ही हंगामा- झगड़े की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे 2 सीएसपी सहित 4 थाना प्रभारियों को देख भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों मामले को शांत कराने में जुटे इसी बीच आक्रोशित लोगों ने होटल के अंदर छिपे युवक को उनके हवाले करने की जिद पकड़ ली।
समझाइश के बाद भी मौके पर कोई किसी की सुनने तैयार नहीं था, तभी पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को तितर बितर किया। कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। फरियादी राजकुमार जैन के बयान के आधार पर पुलिस एफआईआर करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
एएसपी शहर आयुष गुप्ता ने बताया कि झगड़े के दौरान बड़कुल स्वीट्स में घुसे आरोपी युवक को आक्रोशित भीड़ मारपीट करने के इरादे से हमारे हवाले करने के नारे लगाने लगी। मौके की स्थिति को देखते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।